Sunday, November 9, 2008

डुवार्स विभाजन की साजिश रोकने के विरुद्ध जनसभा


अलीपुरद्वार (जलपाईगुड़ी ): अलीपुरद्वार महकमा को जिला बनाने की घोषणा करने की मांग को लेकर और डुवार्स की अलगाववादी शक्तियों की विभाजन की साजिश पर रोक के लिए शहर अभिभावक मंच ने जनसभा का आयोजन किया। रविवार को अलीपुरद्वार म्युनिसिपल हाल में सुबह ग्यारह बजे से सभा शुरू हुयी। सभा में अलीपुरद्वार महकमा के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, व्यवसायी समिति व राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पूर्व प्राध्यापक सुधीररंजन घोष की अध्यक्षता में सभा सम्पन्न हुयी। सभा में विभिन्न वक्ताओं ने अलीपुरद्वार को जल्द से जल्द जिला घोषणा करने के पक्ष में वक्तव्य पेश किये। वक्ताओं का कहना है कि जिला का दर्जा नहीं मिलने से अलीपुरद्वार महकमा के निवासी सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। सभा में तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव मृदुल गोस्वामी, आरएसपी नेता सत्येन दत्त, फारवर्ड ब्लाक नेता पार्थसारथी राय, भाजपा के सम्राट दे उपस्थित थे। इन वक्ताओं ने गोर्खालैंड आंदोलन के नाम पर तराई व डुवार्स क्षेत्र को बांटने की साजिश का विरोध किया।
सभा में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के कालीचीनी शाखा के अध्यक्ष विदुचिक बराइक भी उपस्थित थे। सभा में नवंबर के अंतिम सप्ताह में डुवार्स विभाजन के खिलाफ विरोध करने के लिए कालचीनी बीडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध सभा करने का निर्णय लिया गया।

No comments: