Feb 08, बिन्नागुड़ी (जलपाईगुड़ी): डुवार्स में शांति भंग नहीं होने देंगे। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के डुवार्स को-आर्डिनेशन के अध्यक्ष जान बारला ने शुक्रवार को यह बातें कही। उन्होंने कहा कि हर सुविधा मिलने के बावजूद गोर्खा भाइयों पर अलग राज्य का भूत सवार है और यह भूत पूरे डुवार्सवासियों व व्यवसायियों को अशांत किए हुए है।
जिसे डुवार्स की जनता हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गोर्खालैण्ड आंदोलन ने जनता पूरी तरह उब चुकी है। इसलिए जनता आज सड़कों पर उतर आयी। डुवार्स में आदिवासी इनके शोषण व जुल्म के शिकार हो रहे हैं। वह मनमानी कर रहे हैं। अब इनकी मानमानी नहीं चलेगी। डुवार्सवासी डुवार्स बचाने के लिए आगे आ चुके हैं। हमारा संगठन उनके साथ है। गोजमुमो कहने को तो कहता हैं कि गांधीवादी नीति व हिंसा पर उतारू है। चामुर्ची में जो लोग मरे हें वे व्यवसायी ही तो हैं। इसका डटकर मुकाबला होगा।
जिसे डुवार्स की जनता हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गोर्खालैण्ड आंदोलन ने जनता पूरी तरह उब चुकी है। इसलिए जनता आज सड़कों पर उतर आयी। डुवार्स में आदिवासी इनके शोषण व जुल्म के शिकार हो रहे हैं। वह मनमानी कर रहे हैं। अब इनकी मानमानी नहीं चलेगी। डुवार्सवासी डुवार्स बचाने के लिए आगे आ चुके हैं। हमारा संगठन उनके साथ है। गोजमुमो कहने को तो कहता हैं कि गांधीवादी नीति व हिंसा पर उतारू है। चामुर्ची में जो लोग मरे हें वे व्यवसायी ही तो हैं। इसका डटकर मुकाबला होगा।
No comments:
Post a Comment